अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर हाइवे स्थित भदेसी के पास मंगलवार को हादसे में युवक की मौत हो गई। वह घर से टहलने निकला था। गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे तक लोगों ने प्रदर्शन किया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। मूलरूप से छर्रा के गांव रुखारा निवासी धीरी सिंह (35) पुत्र हाकिम सिंह जनरेटर मैकेनिक था। परिवार में चार बच्चे हैं। वर्तमान में वह गांव भदेसी में परिवार संग रह रहा था। परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह वह घर से टहलने निकला था। दिल्ली-कानपुर हाइवे पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में धीरी सिंह की मौके पर ही मौत हो ग...