मुंगेर, दिसम्बर 12 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। हेमजापुर थाना अंतर्गत मुंगेर-लखीसराय मार्ग में बुधवार की रात बाइक के धक्के से 22 वर्षीय युवक सुमित कुमार पिता उमाशंकर मिश्र की मौत हो गई। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की सुबह शव गांव लाए जाने पर परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव को शिवकुंड के पास एनएच 80 पर रखकर जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग फरार बाइक सवार की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना पर हेमजापुर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अडिग रहे। इसके बाद धरहरा बीडीओ पहंुचे और परिजन से बातकर 20 हजार रुपये दिए। इसके बाद सड़क जाम हटाया। सड़क जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे तक रहा। सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ...