औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव निवासी मिंटू कुमार की सड़क हादसे में मौत के बाद बुधवार की देर शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने दोमुहान के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे, जिससे लगभग तीन-चार घंटे तक यातायात ठप रहा। सूचना मिलने पर रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर डटे रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबा और कुटुंबा थानों की पुलिस के साथ-साथ सीओ चंद्रप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को मुआवजे की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। सीओ ने स्पष्ट किया कि मुआवजे का भुगतान तत्काल संभव नहीं है और इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना हो...