प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 25 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। चचेरी बहन की शादी में जयमाल के समय बाइक से बाजार जाते समय युवक की मौत में परिजनों ने साजिश की आशंका जताई है। रविवार को एसओ से मिलकर व्यक्त करते हुए घटना के खुलासे की मांग की है। अंतू थाना क्षेत्र के दांदूपुर दौलत निवासी राजाराम के बेटी सपना की गुरुवार को शादी थी। रात करीब एक बजे चचेरा भाई कृष्णा, अपनी बुआ के बेटे गौरीगंज निवासी विक्की को बाइक बैठाकर सामान लेने बाबूगंज बाजार जा रहा था। चतुरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर कृष्णा की मौत हो गई थी और विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया था। रविवार को मृत युवक के परिजन अंतू थाना पहुंचे। एसओ से मिलकर बेटे की साजिश के तहत अज्ञात वाहन की टक्कर कराकर मारने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की। एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक पर मु...