रामपुर, जनवरी 12 -- बदायूं जिले के बजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी अंजली के अनुसार 21 नवंबर को उसके पति लोकेश शाहबाद के गांव लश्करगंज शादी के की दावत देकर लौट रहे थे। वह अपने भाई कौशल की बाइक लेकर आए थे। रास्ते में लक्खीबाग के पास लापरवाही से आ रही बोलेरो ने ओवरटेक के दौरान लोकेश की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गए। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बोलेरो का नंबर नोट कर लिया। अस्पताल में लोकेश को मृत घोषित कर दिया गया। अंतिम संस्कार और देवर की शादी से निपटने के बाद महिला पुलिस के पास पहुंची और घटना के संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बोलेरो के अज्ञात चालक पर केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...