अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के आजनपारा के निकट 10 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत व दूसरे युवक के घायल होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के वेरुका बनगवाडीह निवासी जगदेव यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसका पुत्र ज्ञानप्रकाश यादव अपने मित्र राजन के साथ बीते 26 सितंबर को जलालपुर स्थित एक अस्पताल में अपने रिश्तेदार को देखने आया था। वापस लौटते समय रात्रि लगभग 11.55 बजे दोनों जैसे ही आजनपारा के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों ...