संतकबीरनगर, अक्टूबर 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। दस दिन पूर्व पायलपार के पास हादसे में बस्ती के युवक की हुई मौत मामले में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के गुलौरा के रहने वाले राधेश्याम वर्मा पुत्र पारसनाथ का आरोप है कि 16 अक्तूबर 2025 को उसका पुत्र हीरालाल खलीलाबाद से अपनी ज्वेलरी की दुकान का सामान खरीदकर अपनी बाइक से सड़क की अपनी पटरी पकड़कर घर वापस आ रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे अभी बेटा पायलपार के पास पहुंचा ही था कि उसी दौरान सामने से बाइक चालक बहुत तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और एकाएक अपने गलत साइड में आकर उसके बेटे की बाइक में जोर से ठोकर मार दिया। जिससे उसके बेटे को गम्भीर चोटें आईं। उन्हें तुरन्त इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर उपचार...