हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में चार दिन पहले स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारने वाले अज्ञात बस चालक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हल्दूपोखरा नायक, आनन्दपुर हल्द्वानी निवासी पंकज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 अक्तूबर को उसका भाई अरुण सिंह रुद्रपुर स्थित कंपनी से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। गन्ना सेंटर के पास एक पेट्रोल पंप के सामने पीछे से ओवरटेक कर रही बस ने युवक की स्कूटी को टक्कर मार दी। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो चुकी थी। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...