संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पांच दिन पूर्व हादसे में बस्ती के युवक की हुई मौत के मामले में पुलिस सोमवार को बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट के रहने वाले झिनकू प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामआसरे का आरोप है कि उसका लड़का सोनू उर्फ सुनील सोनकर सब्जी का कारोबार करता है। बेटा 16 सितंबर 2025 को ग्राम के सब्जी कारोबारी मोहर अली पुत्र मोहम्मद ताहिर के साथ सब्जी लाने के लिए ढाला टेंपो से नवीन मंडी खलीलाबाद जा रहा था। सुबह करीब सवा छह बजे कांटे चौकी से आगे गांधी आश्रम भुजैनी चौराहा खलीलाबाद के सामने हाईवे पर पीछे से आ रही बस का चालक ( नाम पता अज्ञात ) गाड़ी को लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में चलाते हुए लाकर उक्त ढाला टेंपो में ठोकर मारकर भाग गया। हादसे में उसके लड़के सोनू को गंभीर चोटे...