गोरखपुर, नवम्बर 16 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के हड़ही गांव के पास शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से एक युवक की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घघसरा चौकी क्षेत्र के सजनापार निवासी दीपक चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनका भाई दिवाकर गांव के ही जनार्दन के साथ बाइक से बाजार करने घघसरा गया था। रास्ते में हुए हादसे में उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...