कन्नौज, अप्रैल 30 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत को लेकर पीड़ित ने आरोपित वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। गौतम बुद्ध नगर रसूलाबाद निवासी रामप्रताप पुत्र शुगर लाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 24 फरवरी को उसका भाई ब्रह्मानंद बाइक से सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खुर्रामपुर वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहा था। इस दौरान हाईवे पर स्थित गांव मित्र सेनपुर के निकट पहुंचते ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पीड़ित ने आरोपित वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...