फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के श्यारमऊ के पास बेकाबू कार की टक्कर से एक सप्ताह पूर्व बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। शिवा उर्फ भोला पुत्र सिंह निवासी नई आबादी रहना थाना उत्तर 10 नवंबर को अपने दोस्त योगेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम सैमरी थाना ताजगंज जनपद आगरा बाइक से बटेश्वर दर्शन करके वापिस आ रहा था। जब उसकी बाइक श्यारमऊ के पास पहुंची ही थी। इस दौरान पीछे से आ रही कार के चालक ने कार को तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए पीड़ित की बाइक एवं एक गोवंश में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठे शिवा उर्फ भोला की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक अपनी कार लेकर शिकोहाबाद की ओर भाग गया। पुलिस ने योगेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कार की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस...