नवादा, फरवरी 16 -- वारिसलीगंज, निसं तीन भाइयों की एकमात्र लाडो बहन की शादी 07 मार्च को होनी थी। जिसको लेकर कुछ राशि देने एवं लग्न तय कर घर लौटने के दौरान शुक्रवार की शाम मसूदा ग्रामीण 32 वर्षीय मिथुन चौधरी की मौत सकरी नदी के पुल पर बाइक दुर्घटना में हो गई। बड़े भाई की मौत बाद जहां लाडो की शादी एक वर्ष के लिए टल गई। वहीं मृतक की विधवा किरण देवी एवं उसके चार छोटे बच्चों के जीवन मे अचानक अंधेरा व्याप्त हो गया है। पति की मौत से आहत किरण देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। विधवा को अपने चार बच्चों की परवरिश की चिंता सता रही है। जब मिथुन का शव घर पहुंचा तब विधवा की दहाड़ से लोगों का हृदय पसीज रहा था। मौके पर उपस्थित हर किसी की आंखें नम हो रही थीं। मुखिया प्रतिनिधि सह मसूदा ग्रामीण नवलेश कुमार किरण ने बताया कि मिथुन घटना के दिन बहन की शादी को लेकर...