धनबाद, अक्टूबर 25 -- धनबाद ,भूली हिटी आठ लेन सड़क के सर्विस लाइन में 99 कोयलांचल सिटी के समीप शुक्रवार की रात दो बाइक की हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। मृतक की पहचान बारामुड़ी बस्ती के रहने वाले 25 वर्षीय नंदू रॉय के रूप में हुई है जबकि दोनों घायल बारामुड़ी खटाल के 16 वर्षीय श्याम एवं 17 वर्ष का नंदन यादव बताया जाता है । घायलों को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नंदन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार की रात 8:30 बजे नंदन यादव और श्याम बाइक से 99 कोयलांचल सिटी से दूध बांटकर विनोद बिहारी चौक की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान विनोद बिहारी चौक की ओर से ब्लिंककीट डिलीवरी का बैग लेकर बाइक से आ रहे नंदू राय की उनसे सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों गाड़ियों क...