अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। अकराबाद थाना क्षेत्र के पनैठी के पास बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। लेकिन, परिजनों को उसकी सांसें चलने का आभास हुआ तो वे मोर्चरी से फिर से युवक को अस्पताल में ले गए। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फिर से शव को मोर्चरी ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम हुआ। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव केशवपुर गडराना निवासी इरशाद (21) पुत्र दिलशाद मजदूरी करता था। परिवार में तीन बहन भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों के अनुसार बुधवार को वह अपने दोस्त अभिषेक के साथ बाइक से जिरौली मजदूरी करने जा रहा था। रास्ते में पनैठी के पास पहंुचते ही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर...