बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। नगर पुलिस को दी तहरीर में गौरीशंकर निवासी मड़वानगर थाना कोतवाली ने बताया कि उनका पुत्र जितेन्द्र अपने साथी अरविन्द के साथ नगर बाजार से बस्ती आ रहे थे। महरीपुर में टोरंट गैस पंप के पास बेटे की बाइक में ट्रक ने ठोकर मार दिया। गंभीर रूप से घायल जितेन्द्र और अरविन्द को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। घायल अरविन्द पुत्र कुंवरचंद का इलाज चल रहा है। पुलिस ने गौरीशंकर की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...