हल्द्वानी, जून 19 -- हल्द्वानी। रुद्रपुर रोड पर बेलबाबा मंदिर के पास जनवरी में हुए सड़क हादसे के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा निवासी जयेंद्र 31 जनवरी की रात अपनी कार से हल्द्वानी से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान बेलबाबा के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार जयेन्द्र सेवदा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अब उनकी पत्नी कनिष्का की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...