भदोही, नवम्बर 17 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बेरासपुर में हुए सड़क हादसे में गुड्डू बनवासी की मौत हो गई थी। मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। बच्छाव रोहनिया, वाराणसी निवासी गड्डू अपने रिश्तेदार झिगुरी के साथ बाइक से चकपरौना की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार लापरवाही पूर्वक दाहिनी ओर से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा झिगुरी गंभीर रूप से घायल। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कार चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी थी। स्वजनों की तहरीर संबंधित कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...