कुशीनगर, नवम्बर 1 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। चौराखास थाने के सुमही गांव के समीप पांच दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में पति की मौत और पत्नी के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के साले की तहरीर पर हादसे के लिए जिम्मेदार गाड़ी चला रहे उपनिरीक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं हादसे में घायल शिक्षिका का गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछले 24 अक्तूबर को बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के बगही निवासी सुरेश सिंह (52) अपनी शिक्षिका पत्नी को बाइक लेकर फाजिलनगर से बाजार कराने के बाद चौराखास थाना क्षेत्र के नारायणपुर कोठी स्थित ससुराल जा रहे थे। अभी वह चौराखास थाने के सुमही गांव के सामने पहुंचने थे कि चौराखास थाने पर तैनात उपनिरीक्षक आकाशदीप शुक्ला की कार ने उनकी बाइक...