गाज़ियाबाद, मई 11 -- मुरादनगर। गांव निवासी कमरजहां ने बताया कि छह अप्रैल को चार साल का पुत्र अमान साइकिल चला रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। कमरजहां का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने दबाव बनाकर मामले में जबरन समझौता करा दिया। हालांकि, एक माह बाद परिजनों ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी। एसीपी ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...