बगहा, जून 26 -- बेतिया/सीरिसिया, हिसं/एसं। सड़क दुर्घटना में घायल चूहड़ी के वार्ड-12 निवासी दीपू राम (23) की इलाज के दौरान मौत हो गई । पांच दिन पूर्व वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। इस मामले में सिरिसिया थानाध्यक्ष के एफआईआर के लिए आवेदन लेने में टालमटोल करने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को थाने पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने आक्रोशितों को लाठी चार्ज कर थाने से बाहर खदेड़ दिया। इससे भड़के ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पथराव किया। सूचना पर मामले की गंभीरता को देख वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस की पिटाई से चूहड़ी निवासी विनोद बैठा बुरी तरह से घायल हो गए। चूहड़ी के ही मनु यादव, खैरवा की ललिता देवी, सुजीत कुमार, अमित कुमार को भी हल्की चोटें आईं हैं। पुलिस ने घायल विनो...