अमरोहा, फरवरी 1 -- पूर्व सभासद स्व.डा. आफताब सैफी के आवास पर शुक्रवार को सपा की पीडीए जन पंचायत चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मृत श्रद्धालुओं की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने हादसे को सरकार की लापरवाही का नतीजा बताया। इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष अब्दुल वहाब सैफी, सभासद आमिर आफताब सैफी, नासिर अली, जाकिर, फैजान कुरैशी, मोनू कुरैशी, आसिफ अली, शावेज खान, इकबाल, मास्टर शाकिर, शरीक रायनी, अनस आफताब, शाजेब आफताब, फहीम सैफी, फैज, असद, अजीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...