अमरोहा, जून 15 -- भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों ने क्षेत्र के गांव दरियापुर किसान भवन पर अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए हवन किया। दो मिनट का मौन भी रखा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि हम जिस देश में रहते हैं, इस भूमि पर जन्मे लोग बहुत ही भाग्यशाली हैं क्योंकि हम लोगों के जीने में भी साथ खड़े हैं और मरने में भी सभी भारतीय एक साथ खड़े हैं। भारत की सरकार और सिस्टम से अपील करते हैं कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए। विमान दुर्घटना का शिकार हुए परिजनों को मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस दौरान सत्य प्रकाश शर्मा, विजयवीर सिंह, अरुण सिद्धू, चंद्रपाल सिंह, सीमा चौधरी, इकबाल सैफी, ऋषिपाल सिंह, लोकेश जाटव, राजीव सिंह, श्योराज सिंह, चंद्रपाल यादव, संदीप, प्रशांत, बंटी चौधरी, बलवीर सिं...