गंगापार, जुलाई 16 -- सड़क दुर्घटना में दिवंगत रहे 27 वर्षीय मोहम्मद लतीफ का शव जैसे ही घर कोहड़ार पहुंचा परिवार के लोग चीख पुकार करने लगे। उनकी पत्नी बेसुध होकर गिर पड़ी। बच्चे पिता के शव से लिपट रोने लगे। सभी का रोना सुन उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गई। कुछ देर तक शव घर पर रखने के बाद कब्रिस्तान ले गए, सुपुर्दे खाक कर दिया। कोहड़ार बाजार निवासी मुन्नौवर अली का पुत्र लतीफ मंगलवार की शाम घर से अपनी ससुराल कोंराव बाजार के लिए निकला था, कोहड़ार कोरांव मार्ग पर पथरा गांव के सामने पहुंचे तो खेत से कार्य कर सड़क पर अचानक पहुंचे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर के तेज धक्के से वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े, सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो बदहवास परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। जानकारी पर पुलिस ...