मुजफ्फर नगर, मई 12 -- गत दिवस तितावी थाना क्षेत्र के धौलरा के निकट वाहन की चपेट में आने से मां व बेटा-बेटी सहित तीन की मौत हो गई थी। इस मामले में सोमवार को मृतक महिला के कान से सोने के कुंडल गायब होने का मामला सामने आया है। तितावी पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराडा से एक विवाह कार्यक्रम से चरथावल वापस लौटते वक्त रविवार की देर सांय बाइक सवार युवक सरताज पुत्र शमशाद की बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। बाइक में टक्कर लगने से 26 वर्षीय सरताज, मां शाहजहां और बहन 22 वर्षीय सना की मौके पर मौत हो गयी थी। बताया जाता है कि हादसे में मारे गए मृतकों के परिवार के ही खालिद ने तितावी पुलिस से 43000 रुपये की नगदी व मोबाइल प्राप्त करते हुए बताया कि हादसे के दौरान भाई शमशाद की पत्नी मृतका शाहजहां के कान...