गाजीपुर, नवम्बर 29 -- रेवतीपुर। सुहवल गांव की रहने वाली 40 वर्षीय गर्भवती पूनम पांडेय की सड़क हादसे में मौत के बाद शुक्रवार की देर शाम कालूपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। महिला के जेठ सतीश पांडेय ने मुखाग्नी दी। इस दौरान हादसे में घायल पति अरूण कुमार पांडेय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए एम्बुलेंस से घाट पर पहुंचे। एम्बुलेंस में बैठे बैठे अपनी पुत्री 8 वर्षीय आराध्या उर्फ परी के साथ पत्नी को अंतिम विदाई दी। इस दौरा माहौल पूरी तरह से शोकाकुल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...