गाजीपुर, जुलाई 6 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव के धज्जू राय पट्टी निवासी बीएसएफ के हेड कांस्टेबल 48 वर्षीय राधाकृष्ण राय की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद शनिवार को तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा। पत्नी ममता राय और माता लीलावती देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल समेत पुलिस कर्मियों ने जवान को सशस्त्र सलामी दी। इसके बाद लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जवान का अंतिम संस्कार गाजीपुर शमशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ किया गया। इकलौते पुत्र हर्ष उर्फ मन्नू राय ने मुखाग्नि दी। मृत जवान के छोटे भाई एवं आर्मी से रिटायर सुनील राय ने बताया कि वह दो भाई थे, जिसमें राधाकृष्ण राय भाई बडे थे। वह बीएसएफ के 85 यूनिट गांधीधाम गुजरात में तैनात थे। 29 ...