बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- हादसे में मृतकों के आश्रितों को मिला को मिला दो-दो लाख का चेक पीड़ित परिजनों को परिवहन विभाग व जीविका समूह की योजनाओं का भी मिलेगा लाभ मंत्री ने घटना को बताया ह्रदयविदारक, हाइवा-ऑटो की टक्कर में हुई थी 9 की मौत फोटो : 29हिलसा01 : हिलसा में सोमवार को मृतकों के आश्रितों को श्रम विभाग द्वारा दो -दो लाख का चेक देते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। मलावां गांव के नौ लोगों की एक माह पहले सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद सोमवार को हिलसा में उनके आश्रितों को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने श्रम विभाग की ओर से दो-दो लाख रुपये का चेक दिया। 23 सितंबर की सुबह हिलसा-फतुहा मार्ग स्थित सिगरियावां हॉल्ट के पास अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से ऑटो पर सवार नौ लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में...