बस्ती, फरवरी 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। पैकोलिया थानाक्षेत्र के गौर-बभनान मार्ग पर हुए हादसे में मृतकों की संख्या चार हो गई है। सभी मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में रोहित (27) पुत्र साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायतनगर जिला अयोध्या, पवन (24) पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा और दो सगे भाई मोनू (22) और सोमनाथ (24) पुत्रगण रामजी निवासी बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर बस्ती शामिल हैं। यह चारो कार पर सवार थे। उनकी कार आग चल रही ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई। कार पूरी तरह से पिचक गई थी। इस कारण मृतकों को कार से काटकर निकालना पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पुलिस अधिकारी और फील्ड यूनिट के अधिकारी पहुंचे और निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...