मुजफ्फर नगर, जून 16 -- मुनीम कालोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में दिगम्बर जैन महा समिति द्वारा अहमदाबाद में हुए विमान हादसे व केदारनाथ के जंगलो मे हेलीकाप्टर क्रैश घटनाओ मे मारे गये व्यक्तियों की आत्मा की शान्ति, तथा शोकाकुल परिवार को असहनी दुख, पीडा. सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु आधा घंटे का णमोकार महामंत्र का पाठ किया गया साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। अन्त मे सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रभु से प्रार्थना की। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, सुभाष चन्द्र जैन, प्रेमचंद जैन, विनोद कुमार, दीपक जैन, नवनीत जैन, आशु जैन, सुनीता जैन, शशी जैन, अनिका जैन, परीक्षा जैन, अन्नू जैन, सुखमालचन्द जैन, वीरेंद्र जैन, संजय जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...