मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जगरनाथपुर नहर पुल के समीप शुक्रवार की शाम को दो बाइकों की भिड़ंत में मारे गए युवक अरविंद कुमार महतो का शव शनिवार को पोस्टमार्टम के गांव पहुंचा तो शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। शव को देखने को भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरी ओर इस हादसे में दूसरे बाइक पर सवार घायल दो युवकों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि अरविंद बाइक से कांटी स्थित ससुराल जाते समय हादसे का शिकार हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...