प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- कुंडा, संवाददाता। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। उनके परिजनों से मिलने राजा भैया उनके घर पहुंचे। परिजनों से मिलकर आर्थिक मदद दी और संवेदना जताते हुए उनके सुख दुख में साथ रहने का भरोसा दिया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बभनपुर मोहल्ला निवासी नन्हें लाल सोनकर का 22 वर्षीय बेटा शिवम सोनकर और रघ्घू सोनकर का 21 वर्षीय बेटा करन सोनकर की मंगलवार रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना के बाद शनिवार रात जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया मृतकों के घर पहुंचे। दोनों परिवारों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिम्पू, कुंवर शिवराज प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, विजय पांडेय, आरडी मौर्य, पोपी शर्मा, जिया लाल आदि मौजूद रह...