गिरडीह, मई 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आधी रात के करीब अंबाडीह मोड़ के पास हुई सड़क दुघर्टना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। पेड़ से कार की टक्कर की भयावहता को इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। इतना हीं नहीं घटना के बाद कार पर सवार पति-पत्नी और मासूम बच्चा उसी में फंस गए थे। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे हुए थे। पुलिस के काफी मशक्कत के बाद एक-एक कर के कार से तीनों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचते हीं डाक्टरों ने मां और बेटा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आशीष कुमार वर्णवाल का प्राथमिक इलाज किया गया। बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। इसी बीच उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद अफरा- तफ...