लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। थाना हैदराबाद की अजान चौकी क्षेत्र के ग्राम बगहा चौराहा पर शुक्रवार शाम सड़क दुर्घटना में मोनी देवी की मौत के बाद उनके तीन बच्चे बेसहारा हो गए हैं। मोनी देवी अपने पति धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ ग्राम राजगढ़ थाना मोहम्मदी में रहती थीं। उनके तीन बच्चे 8 वर्षीय रविकांत, 6 वर्षीय सूरवी और 4 वर्षीय रिशभ हैं। मोनी देवी अपने फूफा ओमप्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए बगहा आई थीं। शुक्रवार शाम वे अपनी बुआ अनारा देवी और बेटे रिशभ के साथ बुआ के घर जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया। शनिवार को मोनी देवी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव राजगढ़ में कर दिया गया। परिवार और रिश्तेदारों के अनुसार इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। पति धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह...