प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 22 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी सुरेश पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। उसकी पत्नी 41 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी 16 जून की शाम खेत से भैंस चराकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह सुखदेवपुर गांव के पास पहुंची। पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। घायल सुनीता को सीएचसी से प्रयागराज ले गए। पीड़ित सुरेश पटेल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...