अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- अम्बेडकरनगर। नगर के टांडा रोड पर गुरुवार को एक नीलगाय सड़क पार करते समय ई रिक्शा से टकरा गया। हादसे में ई रिक्शा पर सवार एक अधेड़ उम्र की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके से गुजर रहे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने तत्काल घायल महिला को स्कोर्ट की गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचवाया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि महिला को बेहतर इलाज दिलाया जाए। फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...