रुद्रपुर, जून 16 -- गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। महिला के पति ने पंतनगर थाने में तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को सोमपाल पुत्र रामसिंह निवासी शान्तिपुरी ने पंतनगर थाने में तहरीर दी कि वह गुरुवार 12 जून को अपनी पत्नी मोरकली के साथ मोटर साइकिल से किच्छा से अपने घर आ रहा था। लालकुंआ रोड पर लगे खनिज बैरियर से कुछ आगे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी पत्नी सड़क पर गिर गयी और ट्रक ने उसे कुचल दिया। आरोप है कि चालक ट्रक को लापरवाही से चला रहा था। मृतक का पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल रुद्रपुर में किया गया। पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...