लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- सिंगाही, संवाददाता। शनिवार शाम बेलरायां-पनवारी स्टेट हाइवे पर कस्बे के मुक्तिधाम के पास हुए सड़क हादसे में मरे मामा-भांजे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके साथ जख्मी दोनों बच्चियों को महेवागंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां अभी उनका इलाज चल रहा है। सिंगाही थाने के बंगलहा तकिया के करदहिया गांव का धीरज और उसका पड़ोसी गांव तकिया पुरवा निवासी मामा दीपू पाल शनिवार शाम बाइकों पर सवार होकर मेला देखने जा रहे थे। उनके साथ आठ साल की बेटी प्रियंका, सात साल की भतीजी चांदनी और पांच साल का बेटा अभि भी थे। सिंगाही मुक्तिधाम के पास सामने से आए किसी गाड़ी की लाइट से आंखें चुंधिया जाने से दोनों बाइक सवार अपने आगे मार्बल लादकर जा रहे ई रिक्शा से बाहर निकले मार्बल से टकरा गए। दीपू और धीरज की मौके पर ही मौत हो गई। तीनो...