सिद्धार्थ, जुलाई 14 -- पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित बगही चौराहे पर रविवार की दोपहर में दर्दनाक हादसे में मरने वालों में उप्र संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद सिद्धार्थनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कानूनगो, शिक्षक व व्यापारी शामिल रहे। इस ह्दय विदारक घटना से सबको अंदर से हीला कर रख दिया। बगही में कुल चार लोगों की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। कार में सवार सभी छह लोग सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी थे, जो बैद्यनाथ धाम से दर्शन कर घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गये। उप्र संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभुनंद उपाध्याय ने सड़क हादसे में हुई चार लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुये बताया कि इनमें सुजीत जायसवाल खुनियांव ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी समेत राज्य कर्मचारी परिष...