धनबाद, जून 11 -- धनबाद/नारायणपुर (जामताड़ा), हिटी टायर ब्लास्ट करने के कारण तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं। इसमें एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सोमवार की रात यह घटना जुम्मन मोड़ (दिघारी)-लोधरिया मुख्य सड़क पर जामताड़ा के नारायणपुर स्थित चंपापुर-बाबूडीह गांव के समीप हुई। मृतकों में 85 वर्षीया गौरी देवी बिहार के मधुबनी और 80 वर्षीया सीता देवी पटना के दीघा की रहने वाली थीं। दोनों अपने भाई के परिवार के साथ देवघर से पूजा कर धनबाद के न्यू कार्मिक नगर सरायढेला स्थित अपने मायके लौट रही थीं। जानकारी के अनुसार सरायढेला स्थित न्यू कार्मिक नगर निवासी ब्रज किशोर लाल (65 वर्ष) अपनी बहन गौरी देवी और सीता देवी समेत पुत्र विशाल कुमार (42 वर्ष), पोता सार्थक (10 ...