बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- हादसे में मजदूर की मौत के बाद जाम की सड़क अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार मजदूर को कुचला नूरसराय थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के पास हुआ हादसा एक घंटे तक जाम रही नूरसराय-बिहारशरीफ सड़क फोटो : नूरसराय01-नूरसराय थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के पास गुरुवार को सड़क जाम करते लोग। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नूरसराय-बिहारशरीफ मार्ग पर यमुनापुर गांव के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी। मृतक मुजफ्फरपुर पंचायत के सिरसिया बिगहा गांव निवासी 50 वर्षीय दिलीप यादव उर्फ नाटू यादव है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। करीब एक घंटे तक जाम रहने के बाद अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर ...