मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी फोरलेन पर एक निजी स्कूल के समीप बुधवार देर शाम सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। उसकी पहचान स्थानीय 35 वर्षीय अजय मांझी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर गए। मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानेदार अस्मित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन तीन घंटे तक आक्रोशित परिजन व ग्रामीण हंगामा करते रहे। उनका कहना था कि परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर रात्रि साढ़े नौ बजे जाम खत्म हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस...