बिजनौर, जून 5 -- नहटौर थानाक्षेत्र अंतर्गत नहटौर-नूरपुर मार्ग पर बुधवार सुबह घोड़ा बग्गी में कच्ची ईंट ले जा रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ और तहसीलदार ने परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। नहटौर-नूरपुर मार्ग पर स्थित ग्राम नन्हेड़ा में मतीन अहमद का भट्ठा है। भट्ठे पर अवनीश निवासी गांव सिजौली घोड़ा बग्गी से कच्ची ईंट लाने ले जाने का काम करता था। बुधवार सुबह पांच बजे अवनीश घोड़ा बग्गी में ईंट लादकर कहीं ले जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें अवनीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अवनीश की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर...