भदोही, दिसम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र के महाराजगंज इटवा के पास रविवार की सुबह हाइवे पर ट्रेलर में पीछे से टकराई कार से भाई-बहन की मौत हो गई थी। स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया। बता दें कि वाराणसी के तिलक नगर कॉलोनी कैंट निवासी विनय श्रीवास्तव अपनी पत्नी श्रेया श्रीवास्तव, बड़ी बहन श्वेता श्रीवास्तव पत्नी दीपेश कुमार और भांजा जयश्री श्रीवास्तव पुत्र दीपेश कुमार निवासी वीडीए कॉलोनी जार्जटाउन प्रयागराज और सीमा श्रीवास्तव पत्नी पवन कुमार श्रीवास्तव को लेकर प्रयागराज जा रहे थे। प्रयागराज में उनकी बड़ी बहन सीमा श्रीवास्तव की लॉ की परीक्षा थी। परीक्षा दिलाने के साथ-साथ एक बहन व भांजे को छोड़ने व घूमने की मंशा से सभी लोग प्रयागराज जा रहे थे। उनके आगे एक टेलर पर भी चल रहा था। ...