बिजनौर, फरवरी 18 -- बढ़ापुर क्षेत्र में एक दुल्हन की खुशियां जब मातम में बदल गईं। निकाह से कुछ दूर पहले हादसे में उसके एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव हबीबवाला के पास मंगलवार को हाईवे पर बाइक सवार दोनों सगे भाई डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान देरशाम एक भाई ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे भाई को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। मंगलवार को उनकी बहन की शादी थी और रात में बारात आने वाली थी, जिससे पहले यह हादसा हो गया। हादसे के चलते दूल्हा पक्ष ने फिलहाल बारात न लाने का निर्णय लिया। युवक की मौत दोनों की परिवारों में कोहराम मचा है। बढ़ापुर के मोहल्ला नौमी निवासी वकील की बेटी की मंगलवार को चांदपुर के मुंडला गांव से बारात आनी थी।...