मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- बरला। बरला-देवबंद मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बरला चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी 40 वर्षीय अतुल अपने पिता तेल्लूराम और मजदूर मुनेश के साथ बाइक पर कस्बा बरला से गांव आ रहे थे। बरला बिजलीघर के पास पीछे से तेज गति से आई एक स्विफ्ट गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अतुल त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता तेल्लूराम और मजदूर मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर भाग गया। लोगों की सूचना पर छपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहीं शव पोस्टमार्टम क...