बिजनौर, नवम्बर 5 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज कॉलोनी के पास मंगलवार को देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। शहर कोतवाली के गांव चांदपुरी निवासी राजीव कुमार (32) पुत्र प्रवीण सिंह मंगलवार की रात करीब 11 बजे किसी कार्य से शहर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह बैराज कॉलोनी के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बुलेट को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि राजीव कुमार सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। पुलिस ने शव पोस...