वाराणसी, जून 14 -- कछवांरोड, संवाद। कछवांरोड (मिर्जामुराद) के ओवरब्रिज के पहले ट्रक की टक्कर से कार सवार बीएसएफ जवान समेत तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। सभी प्रयागराज से वाराणसी आ रहे थे। वाराणसी में बीएसएफ का जवान रेलवे की परीक्षा देने आ रहा था। प्रयागराज के सरायइनायत के हनुमानगंज निवासी 26 वर्षीय अमन यादव बीएसएफ में थे। इस समय उनकी तैनाती दिल्ली में थी। रेलवे की परीक्षा के लिए छुट्टी लेकर घर आये थे। उनका सेंटर वाराणसी में था। परीक्षा देने के लिए अमन यादव अपने दोस्तों झूंसी थाना क्षेत्र के पुनिहार गांव निवासी 23 वर्षीय फैसल , 25 वर्षीय विनय, हंडिया निवासी 32 वर्षीय अरबाज के साथ कार से वाराणसी के लिए निकले थे। फैसल क्रिकेटर था। सभी शनिवार दिन में करीब 10 बजे मिर्जामुराद के कछवांरोड ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे, ...