भदोही, फरवरी 10 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जीटी रोड लालानगर टोलप्लाजा के पास नटवां गांव में हुए सड़क हादसे में बिहार के तीन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्रथम उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया। बिहार प्रांत के प्रभात कालोनी, थाना चौस, बोकारो निवासी 35 वर्षीय रघुवीर सिंह घर की 50 वर्षीय इंदू सिंह एवं 36 वर्षीय सुषमा देवी के साथ पिकअप वाहन से संगम नगरी महाकुम्भ में स्नान को गए थे। वहां से रविवार की सुबह वह सभी घर जा रहे थे। जीटी रोड नटवां के पास खड़ी टे्रलर में वाहन जा भिड़ा। आसपास के लोगों की सूचना पर सभी को अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया। प्रथम इलाज के बाद सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...