भदोही, फरवरी 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जीटी रोड जंगीगंज बाजार में शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में बिहार प्रांत निवासी छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि मां एवं पिता गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बिहार प्रांत के छपरा, इसवापुर गांव निवासी आलोक कुमार अपनी पत्नी सन्ध्या एवं छह साल के बेटे सुशांत के साथ ही आठ लोगों संग बोलेरो से शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज स्नान को गए थे। वहां से शनिवार की देर शाम को वापस घर जाते समय जैसे ही थाना क्षेत्र के जंगीगंज बाजार पहुंचे। उसी दौरान उनके वाहन से आगे चले रहे पिकअप गाड़ी में बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में आलोक कुमार, उनकी पत्नी संन्ध्या देवी तथा छह साल के बेटे सुशांत को अधिक चोटें आईं जबकि अन्य यात्रियो...